Mukesh Ambani के नाम मिला धमकी भरा खत, जानिए क्या लिखा था | वनइंडिया हिंदी

2021-02-26 1,530



Outside the house of veteran industrialist Mukesh Ambani, a suspicious car filled with explosives, many information is now coming out. A bag was found on the inside of the car which was written by Mumbai Indians. A letter has also been found in which Ambani was threatened. It is written in the letter found in the suspicious vehicle that this is just the trailer, Neeta Bhabhi, Mukesh Bhaiya, this is just a glimpse.


देश में दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटकों से भरी जो संदिग्ध कार मिली उससे कई जानकारी अब सामने आने लगी है. कार के भीतर से एक बैग मिला जिसपर मुंबई इंडियंस लिखा हुआ था. एक चिट्ठी भी मिली है जिसमें अंबानी को धमकी दी गई थी. संदिग्ध गाड़ी में मिली चिट्ठी में लिखा गया है कि ये तो सिर्फ ट्रेलर है, नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है.

#MukeshAmbani #Antilia #oneindiahindi

Videos similaires